Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2024: जानी आवेदन प्रक्रिया और आवश्यकता है

Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2024: नमस्कार साथियों, आप सबको अवगत कराते हैं कि हाल ही में Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2024 की नवीनतम अधिसूचना जारी की गई है जिसमें स्नातक एवं टेक्नीशियन के पदों पर भारती की जाएगी।

Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2024
Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2024

हमारे जो भी युवा साथी इस भर्ती हेतु इच्छुक वह योग्य है वह अपना आवेदन जरूर करें। यह एक सुनहरा मौका है उन लोगों के लिए जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं। इसीलिए जल्द से जल्द अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन करें।

हमारे द्वारा तैयार किया गया यह आर्टिकल जिसमें हमारे द्वारा इस भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करने का प्रयास किया गया है ताकि आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए हमने अंत में इस भर्ती से जुड़ा अधिसूचना पत्र की लिंक प्रदान की है।

Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2024 हेतु आयु सीमा-

Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2024 मैं रुचि रखने वाले उम्मीदवार को नॉलेज के लिए बता दें कि यदि आप इस भर्ती हेतु अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होने अनिवार्य है यदि ऐसा नहीं है तो आप इस भर्ती हेतु अपना आवेदन नहीं कर पाएंगे और कर भी देते हैं तो आपका फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा।

READ MORE-INDIRA GANDHI SMARTPHONE YOJANA 2024: सरकार सभी महिलाओं को फ्री में दे रही है स्मार्टफोन ,जानें कैसे करें आवेदन।

Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2024 हेतु महत्वपूर्ण तिथियां-

Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2024 की आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2024 सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ कर दी जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024 शाम 5:00 बजे है। इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहता है वह अंतिम तिथि से पूर्व अपना आवेदन पूर्ण कर लेवे। अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार का कोई आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2024 हेतु आवेदन शुल्क-

इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क माफ किया गया है मतलब की जो भी उम्मीदवार इस भर्ती हेतु अपना आवेदन करना चाहता है वह बिना किसी शुल्क के निशुल्क ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकता है।

READ MORE-PM BEROJGARI BHATTA YOJANA STATUS 2024: बेरोजगार युवाओं को मिल रहा है 3500 रुपए प्रति माह, यहां जाने कैसे मिलेगा

Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2024 के लिए वैकेंसी डिटेल्स-

इस भर्ती हेतु कुल 316 पदों पर भारती की जाएगी जिसमें स्नातक और टेक्नीशियन पद शामिल है। वैकेंसी से जुड़ी जानकारी नीचे प्रदान की गई है।

Vacancy Details
Post Name Total Qualification
Graduate Apprentice 101 Degree Course (BE/ B.Tech/ AMIE) in Mining Engg
Technician Apprentice 215 Diploma (Mining Engg or Mining & Mine Surveying or Mine Surveying)

 

Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता-

Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2024 कि इस भर्ती में दो पद शामिल है। जिन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दिए गए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताओं को पूर्ण करना होगा। तभी वह इस भर्ती हेतु अपना आवेदन कर पाएगा।

  • स्नातक पद- इस पद हेतु उम्मीदवार को खनन इंजीनियरिंग में डिग्री कोर्स (बीई/बी.टेक/एएमआईई)
  • टेक्नीशियन पद- इस पद हेतु उम्मीदवार को डिप्लोमा (माइनिंग इंजीनियरिंग या माइनिंग एवं माइन सर्वेक्षण या माइन सर्वेक्षण)

READ MORE-JAWAHAR NAVODAY VIDYALAY YOJANA 2024-25: नवोदय विद्यालय में एडमिशन शुरू, जाने कैसे ले फ्री में एडमिशन

Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2024 सारांश-

इस भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी ऊपर आर्टिकल में विस्तृत रूप से प्रदान कर दी गई है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर आप इस भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित होगी और आपको इस भर्ती हेतु आवेदन करने में मदद प्राप्त करेगी।

इसी प्रकार की भर्ती से जुड़ी और योजना से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए

IMPORTANT LINKS

 

Apprentice Registration Portal Click Here
Apply Online
CLICK HERE
Notification Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment